श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग पर लावारिस पशुओं का जमावड़ा आते-जाते राहगीरों के लिये सिरदर्द बना हुआ है। बेजुबानों के झुंड एनएच पर चल रहे वाहनों और लोगों के लिए दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं। आलम यह है कि स्वीत से लेकर कीर्तिनगर के बीच खुले में घूम रहे लावारिस बेजुबानों की संख्या सैकड़ों में है जिस कारण आये दिन राजमार्ग पर जाम की स्थिति व दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
नगर के मुख्य मार्गों गोला बाजार, सब्जी मंडी, काला रोड, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, गणेश बाजार सहित अन्य इलाकों में घूम रहे जानवरों से लोगों का बाजारों में चलना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को हो रही हैं। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह रावत, राजेश बडोनी, महेश पुरी, इरशाद व तनुज का कहना है कि श्रीनगर में लावारिस जानवरों के जगह-जगह घूमने से आये दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। एनएच व नगर के बीच लावारिस पशुओं के झुंड में घूमने, आपस में लड़ने से छोटे बच्चों, बुजुर्गों व दुपहिया वाहनों को बाजार में चलने में दिक्कतें हो रही हैं। बताया कि प्रशासन को आवारा घूम रहे पशुओं की बढ़ती तादात को शहर के भीतर रोकना चाहिए, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। (एजेंसी)