5 घंटे बिजली कौटती से तिलमिला उठे लोग
हल्द्वानी। शहर में शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली कटौती हुई। बिजली कटौती से कई इलाकों में ट्यूबवेल का भी संचालन ठप रहा। इस कारण लोगों को पेयजल भी नहीं मिल पाया। साथ ही व्यावसायिक कार्य भी प्रभावित रहे। इस बीच लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग दिनभर विभागीय अधिकारियों को फोन कर कारण पूछते रहे।
कमुलावागांजा उपकेंद्र में बिजली लाइन का काम चल रहा है। इस कारण मुखानी, लालडांठ, कुसुमखेड़ा, आरटीओ रोड, गैस गोदाम, ब्लक, भगवानपुर, कठघरिया, लामाचौड़, खीमपुर आदि क्षेत्रों में आए दिन घंटों बिजली गुल रहती है। शनिवार को लाइन में काम चलने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई रोक दी गई थी। तीन बजे बाद आपूर्ति शुरू हुई। सुबह से बिजली गुल होने के कारण कई इलाकों में पेयजल सप्लाई भी ठप रही। हजारों लोगों को पानी के लिए भी जूझना पड़ा। कई लोग दूर ट्यूबवेलों से पानी लाने को मजबूर हुए। दिनभर बिजली गुल रहने पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई। भगवानपुर निवासी ललिता तोलिया ने बताया की विभाग की तरफ से आए दिन घंटों कटौती की जा रही है। जिससे काफी दिक्कतें हो रही हैं। बिजली कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। बच्चों को पढ़ने में भी परेशानी हो रही है। ऊंचापुल निवासी राजेंद्र सिंह कालाकोटी ने बताया की मुखानी में उनकी प्रींटिंग प्रेस है। सुबह से बिजली नहीं होने की वजह से अर्डर डिलीवर नहीं हो पाया है।