भीमताल में सात घंटे की बिजली कटौती से लोग बेहाल
हल्द्वानी। नगर क्षेत्र के पेड़ों की लॉपिंग कार्य के चलते ऊर्जा निगम ने शनिवार को सुबह 10 बजे बिजली कटौती से बाजार क्षेत्र में बिजली कटौती कर दी। इससे व्यापारियों के साथ अन्य लोग भी परेशान हो उठो। इसके बाद करीब शाम के पांच बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इससे व्यापारियों में खासी नाराजगी देखने को मिली। व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला ने कहा कि बिजली कटौती से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम को शनिवार और रविवार को बिजली की कटौती नहीं करनी चाहिए। निगम के एसडीओ काजल रैकुनी ने कहा कि पेड़़ों की लॉपिंग के चलते शटडाउन लिया गया। रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली बंद रहेगी।