मूल निवास और भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में शुक्रवार को लोगों ने प्रदेश में मूल निवास, भू-कानून, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगोंं ने मूल निवास, भू-कानून जल्द से जल्द लागू किये जाने और पेपर लीक और भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर जेल भेजने की मांग की।
इस मौके पर लोगों ने मूल निवास लागू किए जाने, हिमाचल की तरह भू-कानून लागू करने, पेपर धांधली व भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाने, सतपुली में झील निर्माण, आधार सेंटर खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन करने वालों में सुमित रावत, मनीष खुगशाल, थामेश्वर कुकरेती, जयदीप नेगी व्यापार मंडल अध्यक्ष, तीरथ सिंह राही, हरी प्रधान, मोहनलाल धस्माना, कमल नेगी, केशर सिंह, विकास रावत ग्राम प्रधान बौंसाल, नितिन ममगाईं ग्राम प्रधान मैटाकुंडा, डब्बल मियां, इन्द्रजीत असवाल, अनुज नेगी सहित अनेक लोग शामिल थे।