रतूड़ीसेरा में घंटों फंसी रही एंबुलेंस, जाम से लोग परेशान
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा में चौड़ीकरण कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। निर्माण कंपनी की ओर से घंटों वाहनों की आवाजाही रोके जाने से लोग परेशान हैं। रविवार को जिला मुख्यालय की ओर आ रही एक एंबुलेंस भी यहां घंटों फंसी रही।चारधाम सड़क परियोजना के तहत बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चौड़ीकरण और भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यहां आए दिन घंटों वाहनों की आवाजाही रोके जाने से लोग खासे परेशान हैं। निर्माण कंपनी से जुड़े लोग यहां मनमर्जी कभी भी वाहनों की आवाजाही रोक देते हैं। इस कारण आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वहीं, दोपहिया वाहन चालकों के अठाली गांव के खस्ताहाल मार्ग से आवाजाही करने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रविवार को रतूड़ीसेरा में एक 108 एंबुलेंस जो कि जिला अस्पताल की ओर आ रही थी, उसे भी जाम भी घंटों फंसे रहना पड़ा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, सुभाष कुमाईं आदि का कहना है कि सितंबर माह से जब से यहां पर बीआरओ ने चौड़ीकरण व भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कार्य शुरू करवाया है, तभी से यह काम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि यह काम ज्यादातर रात के समय किया जाना चाहिए। वहीं, दिन भी में ज्यादा समय के लिए यातायात बाधित नहीं किया जाना चाहिए। इधर, बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि इस संबंध में निर्माण कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कर चौड़ीकरण व ट्रीटमेंट के लिए यातायात को कम से कम समय रोकने के लिए समय निर्धारित कराया जाएगा, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।