कोटद्वार-पौड़ी

नीति को सफल बनाने के लिए लोगों की सहभागिता जरूरी : सेमवाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में विकसित भारत @2047 जलवायु, सु-शासन तथा स्थिरता का दायरा और संभावनाएं विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों, शोधकर्ता और छात्र-छात्राओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने नीतिगत विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी नीति तभी सफल होती है जब उससे जुड़े लोगों की सहभागिता होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य को भी ध्यान में रखकर नीतियों का निर्माण करना होगा। जिसमें शहरीकरण की नीति और जल नीति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रो. एमएम सेमवाल ने युवाओं को बेहतर भारत के लिए जागरूक और संवेदनशील नागरिक के रूप में राजनीति में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने युवाओं को नये भारत का आधार स्तंभ बताया। कहा कि जिस दिन आप खुद से सोचने लगते हैं वहीं से परिवर्तन होना शुरू हो जाता है। इसलिए प्रकृति को बचाने के विषय में भी आपको खुद ही सोचना होगा। प्रो. बौड़ाई ने समग्र नैतिक विकास और भविष्य के लिए एक आदर्श समाज की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. राकेश नेगी ने कहा कि 2047 आने में अभी 26 साल है और हमें अभी बहुत कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. नरेश कुमार, सागर जोशी, विदुषी डोभाल नैथानी, देवेंद्र सिंह, रितिक कुमार, शुभम कुमार, शैलजा, सौरभ रावत, नेहा, डॉ. हेमलता, अरविन्द रावत, सतीश कुमार, अभिषेक बेंजवाल, आयुषी थलवाल एवं विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!