उत्तराखंड

विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। नारायणबगड़ में गुरुवार को हुई क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया।
नारायणबगड़ विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक ब्लक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा समेत तमाम विकास के मुद्दे छाए रहे। बैठक का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल ने पिछली बैठक में हुई कार्यवाही का वाचन किया। वहीं ग्राम प्रधान सणकोट अंशी देवी बुटोला ने परखाल सणकोट तक सड़क पर हुए गड्ढों का मुद्दा सदन में रखा। बताया कि उनके द्वारा कई बार मोटरमार्ग पर डामरीकरण एवं कार्य भरने का विभाग से पत्राचार किया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाई है। इसके अलावा ग्राम प्रधान टैकुड़ा महेश कुमार ने नारायणबगड़ झिंझोनी मोटर मार्ग से गांव में भवनों की तरफ आ रहे पानी के बहाव का मुद्दा एवं पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग द्वारा गांव की पेयजल लाइन एवं रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया। वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग कंडवाल गांव में एएनएम सेंटर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक स्वीत नहीं हुआ है । वहीं ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने का आह्वान किया। बताया कि सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनका लाभ आम जनमानस को मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि विकास कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ड़ महेश कुमार खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल ज्येष्ट प्रमुख कुशल नंद मृत्युंजय परिहार पृथ्वी सिंह मनजीत मोनू सती रमेश नैनवाल रंजीत रावत महिपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!