फार्मासिस्ट लौट आए काम पर
बागेश्वर। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन शनिवार से काम पर लौट आया है। जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सालयों पर दवा वितरण आदि कार्य सुचारू हो गया है। ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी ने कहा कि सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें चार मांगों पर सहमित बन गई है। एक सप्ताह के भीतर एक बैठक और होगी। जिसमें अन्य मांगों पर मंथन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन वीआइपी ड्यूटी, यात्रा भत्ता, मेलों आदि के दृष्टिगत के पदों में शामिल 63 पदों को क्रियाशील किया जाएगा। 22 वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की संशोधित अराजपत्रित एवं राजपतित्र सेवा नियमावली पर कार्रवाई होगी। अन्य संवर्ग की भांति फार्मासिस्ट के पदधारकों के पदनाम परिर्वतन किया जाएगा। पोस्टमार्टम भत्ता 300 रुपये पर भी सहमति बनी है। चारधाम यात्रा में ड्यूटी करने पर प्रोत्साहन भत्ता प्रदान करने पर उन्होंने संगठन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान केवलानंद धौनी, राजकुमार आर्य, हरि प्रसाद, पीसी तिवारी, अनिल कुमार, प्रकाश गोस्वामी, हेमवती नंदन, सुनील कुमार, हरीश सिंह ऐठानी, बचे सिंह खाती, अनीता रावल, आरएस कपकोटी, कमलेश कुमार, प्रेमा साह, राजेश जोशी, सुरेंद्र शाही आदि उपस्थित थे।