पीड़ित परिवार ने मांगा रोजगार
नई टिहरी। प्रतापनगर के कोरदी गांव में बीते चार सितंबर को खेतों में फसल काट रही बैशाखी देवी और उसके बेटे राजेश पर भालू ने हमला उन्हें गंभीर घायल कर दिया था। दोनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उपचार के बाद दोनों अब अपने घर आ गए। मंगलवार को दर्जाधारी राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर के नेतृत्व में पीड़ित मां-बेटा और ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। राज्य मंत्री ने डीएम को बताया कि राजेश सिंह होटल में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वह बीते कुछ माह पूर्व अपने घर लौट आ था। बताया राजेश की परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, उन्होंने डीएम से राजेश के परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए वन विभाग में रोजगार देने तथा भालू से भिंड कर अपनी मां की जान बचाने हेतु पुरस्कृत करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिपंस रीता राणा, हर्षमणी सेमवाल, मुरारी रांगड, मनोज रमोला, सूरजपाल राणा आदि मौजूद थे।