नेशनल हाईवे पर टूटी पानी की पाईप-लाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग नगर निगम व झंडाचौक के मध्य पंजाब नेशनल बैंक के समीप शनिवार देर शाम अचानक पेयजल लाइन टूट गई। रविवार को पेयजल लाइन मरम्मत के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल लाइन के कारण क्षेत्र के अधिकांश घरों में पानी की कम आपूर्ति हो रही थी। बदरीनाथ मार्ग निवासी सार्थक सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं ने कुछ दिन पूर्व इसकी सूचना जल संस्थान को दी थी, जिसके बाद शनिवार देर शाम मौके पर पहुंची टीम ने लीकेज की जांच कर रविवार सुबह से इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था। वहीं, पेयजल लाइन मरम्मत के दौरान हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी वाहनों को निकलने के लिए पर्याप्त रास्ता नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण बार-बार जाम की स्थिति बन रही थी। जल संस्थान के जेई बृजमोहन रावत ने बताया कि पाइप लाईन काफी पुरानी हो चुकी थी, जिसके चलते पाइप लाईन टूट गई थी। बताया कि पाईप लाईन टूटने के कुछ देर बाद उस पर कार्र्य शुरू कर दिया गया था। जो शनिवार शाम से निरंतर जारी है।