पीयूष, श्रेया, स्नेहा व आयुष दौड़े सबसे तेज
दुधारखाल में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ अंडर-14 वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इंटर कॉलेज दुधारखाल प्रांगण में किया गया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता में पीयूष, श्रेया, आयुष व स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित खेल प्रतियागिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य महिपाल कश्यप कार्यक्रम संरक्षक मीरा देवी व सहसंयोजक अरविंद राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य महिपाल कश्यप ने बताया कि 100 मी. बालक वर्ग में पीयूष ने प्रथम, विनीत ने द्वितीय व रितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मी. बालक वर्ग में आयुष, सागर, रूपेंद्र व बालिका वर्ग में स्नेहा, दीपाली, प्रियांशी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में अरमान, साहिल लकी बालिका वर्ग में श्रेया, स्नेहा, व आभा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अरमान ने प्रथम, पवन ने द्वितीय व लकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मंच संचालन रविंद्र कुमार व रविंद्र राय ने संयुक्त रूप से किया। खेलों का संचालन हेमंत कुमार व भास्कर काला ने किया। निर्णायक की भूमिका में जयप्रकाश भारती, सुमेर सिंह, रविंद्र कुमार, मोहन तिवारी व लेखन में मोनिका, अनूप जलील, दीपक, प्रशांत धस्माना ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर सुनीता रावत, माना भट्ट, भूपेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संगीता उपप्रधान, सुंदरलाल, वाचस्पति शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।