पर्यावरण संरक्षण को अवश्य करें पौध रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर में हरेला पर्व एवं पौध रोपण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अवश्य पौध रोपण करना चाहिए ।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल जी ने किया। उन्होंने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान प्रत्येक वर्ष हरेला पर्व पौध रोपण सप्ताह के रूप में मनाता है। हरेला सप्ताह प्रकृति के संरक्षण के पवित्र कार्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो विद्या भारती “पेड़ लगाओ-पृथ्वी बचाओ, पेड़ लगाओ-जल बचाओ” ध्येय वाक्य तथा “एक छात्र एक पौधा” संकल्प के साथ संपन्न करता है। पर्यावरण विभाग प्रमुख पूजा ने बताया कि आगामी 15 जुलाई से 20 जुलाई तक की कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें 15 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता,16 जुलाई को विद्यालय में कक्षानुसार पौधरोपण, 17 जुलाई को अपने घर पर तुलसी का पौधा एवं औषधि युक्त पौधा रोपण , 18 जुलाई को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण, हरेला पर निबंध प्रतियोगिता,19 जुलाई को पर्यावरण एवं महिला पर चित्रकला प्रतियोगिता, 20 जुलाई को पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग प्रमुख छात्रा मानसी, उपप्रमुख प्रियांशी रावत, आचार्य राजन शर्मा, रोहित बलोदी, संगीता रावत, प्रकाश कैंथोला आदि मौजूद रहे।