पौधा रोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव के तहत अद्ववानी, फैडखाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सघन पौधरोपण किय गया। इस दौरान लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भी बढ-चढ़ कर भाग लिया। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रैंज के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि विभाग की ओर से पौधारोपण के तहत बांज, बुराश, देवदार अखरोट सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए व इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस मौके पर वन दरोगा राकेश रावत, आरक्षी मुकेश, सुखदेव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पूर्व कंडोलिया क्षेत्र के रांसी में वन संरक्षक पंकज कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजाति के पचास पौधे लगाए गए। इस मौके पर सिविल एवं सोयम वन प्रभाग के डीएफओ केएन भारती, वन क्षेत्राधिकारी मनोज रावत आदि शामिल रहे।