महाविद्यालय में किया पौधा रोपण, संरक्षण का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार मे मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्थित व्यवसायिक पाठ्यक्रम भवन के समीप विभिन्न प्राजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। वृक्ष न केवल हवा को शुद्ध करते हैं, साथ ही पानी को भी संरक्षित करते हैं एवं जलवायु नियंत्रण तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बरकरार रखने में भी सहायक होते हैं। उन्होंने स्वरचित कविता के माध्यम से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता ने “विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस” मनाए जाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 की थीम “वन और आजीविका : लोगों और ग्रह को कायम रखना” है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और लुप्तप्राय और विलुप्त होने वाली प्रजातियां प्रकृति में भारी असंतुलन पैदा कर रही हैं, इसलिए उनको बचाए रखने के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी बहुत जरूरी है। वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने आर्थिक विकास, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, वीरेंद्र सैनी, लीला देवी, अभिषेक नेगी, उदय नैथानी, रिया बिष्ट, कंचन, दिव्या जोशी, इशिका पंवार, अभिषेक अग्रवाल, उज्जवल, सुमित कुमार, अभिजीत कंडारी, निखिल पटवाल, करन सिंह, तनु अर्चना, सचिन नेगी, आकाश, सौरभ, हिमानी, अतुल, विशाल नेगी आदि मौजूद रहे।