पीएम मोदी ने की टिहरी के मशरूम उत्पादक सुशांत उनियाल से बात
नई टिहरी। देश में किसान सम्मान निधि वितरण के कार्यक्रम के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिहरी गढ़वाल जनपद के चंबा ब्लाक के डडुर गांव के मशरूम उत्पादक सुशांत उनियाल से लगभग पांच मिनट तक वीसी के माध्यम से बात की। दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करने वाले सुशांत प्रधानमंत्री मोदी की पहाड़ की जवानी व पानी पहाड़ के काम न आने की बात से प्रेरित होकर गांव की ओर लौटे। आज मशरूम का सफल उत्पादन कर रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के गांव लौटने के कारण व मशरूम का उत्पादन को चुनने के सवाल पर सुशांत ने मोदी से कहा कि वे दिल्ली में निजी कंपनी में का करते थे। पिछली जब आप उत्तराखंड आये थे, तो आपने कहा था कि पहाड़ी पानी व जवानी पहाड़ के काम नहीं आ रहे हैं। इसके लिए यहां के जवानों को कुछ करना होगा। जिससे प्रेरित होकर मैं अपने गांव लौटा और यहां पलायन के चलते खंडर पड़े भवनों में उद्यान विभाग की मदद से मशरूम उत्पादन का काम शुरू किया। शुरूआती दौर में 30 से 40 हजार की आय हुई, तो व्यापक स्तर पर मशरूम उत्पादन को चुनने के लिए उद्यान अधिकारी डा डीके तिवारी से मिला, तो उन्होंने एमआईडीएच योजना की जानकारी दी। जिस पर प्रोजेक्ट दिया। योजना के तहत पीएनबी के मदद से 28.65 लाख का ऋण मिला। जिसमें 8 लाख की सब्सिडी भी मिली। आज उनको देखते हुये मशरूम उत्पादन की दो-तीन यूनिटें खुल चुकी हैं। पीएम मोदी को सुशांत ने बताया कि वे अन्य लोगों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर इसकी मार्केटिंग भी कर रहे हैं। किसानों को योजनाओं को लाभ मिलने की बाद भी सुशांत ने पीएम से शेयर की। वार्ता के दौरान वीसी में डीएम इवा श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल भी मौजूद रही।