उत्तराखंड

जन औषधि केन्द्र पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्टरू भट्ट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को एसटीएच में जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मरीजों को जन औषधि किट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जन औषधिय केन्द्र की शुरूआत पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना के तहत की गई है। जन औषधि केंद्र खुलने से देश में रह रहे हर तबके को राहत मिली है। जो मरीज बाहर से महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते, वह जन औषधि केंद्रों से सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गरीब को समुचित इलाज के साथ सस्ती दवाइयां आसानी से उपलब्ध कराना। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्राचार्य ड़ अरुण जोशी, सीएमओ ड़ भागीरथी जोशी, एसीएमओ ड़ रश्मि पंत, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिपं सदस्य कमलेश चंदोला, शंकर बोरा, कल्पना बोरा, रेनू अधिकारी, शांति भट्ट, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अजय शर्मा, गरिमा जोशी, अंकिता कांडपाल मौजूद रहीं।
दिसंबर 2023 तक खुलेंगे दस हजार केंद्र
केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश में अभी तक 9177 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। 31 दिसंबर 2023 तक करीब 10 हजार केंद्र खोले जाने हैं। जन औषधि केंद्रों में 1759 दवाइयां व 280 सर्जिकल उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जो दवाइयां जन औषधि केंद्रों में 10 रुपये में उपलब्ध हैं, वह बाजार रेट में 100 रुपये में मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!