पीएम नरेन्द्र मोदी का न खाऊंगा, न खाने दूंगा का नारा झूठा साबित हुआ: जोशी
– 6 सालों में केवल जनता को ठगने का ही काम किया
संवाददाता, देहरादून। केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण रूप से असफल बताते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। देश की सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने सबसे पहले नवयुवकों का रोजगार छीनने, व्यापारियों व किसानों को उजाड़ने तथा गरीब की रोटी पर डाका डालने का काम किया। कांग्रेस शासन में शुरू की गई विकास की कई योजनाओं को पूर्णत: बन्द कर दी गई। नवीन जोशी ने कहा कि पहले 2014 तथा अब 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की गरीब जनता, बेरोजगार,, किसानों, व्यापारियों से कई वादे किये परन्तु इन 6 सालों में केवल जनता को ठगने का ही काम किया। मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारों की लम्बी फौज खड़ी हो गई, किसान बैंक व साहूकारों के कर्ज के बोझ से दबे आत्महत्या को मजबूर हुए तथा जीएसटी व नोटबंदी के कारण व्यापारियों का धन्धा चैपट हो गया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्श पूर्ण हो चुका है परन्तु सरकार के खाते में उपलब्धि के नाम पर जनता के सामने रखने के लिए कुुछ भी नहीं है। नवयुवकों के हाथ खाली हैं, किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है तथा व्यापारियों का व्यापार उजडता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी परन्तु किसी को भी रोजगार नहीं मिला उल्टा कई उद्योग बन्द होने से करोड़ों युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर आ गये हैं। केन्द्र सरकार ने नोटबन्दी की, इससे जनता परेशान रही, बैंक के अधिकारी कर्मचारी परेशान रहे, व्यापार में मंदी आयी, जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान किया, किमतें बढ़ी, जनधन योजना ने गरीब जनता के पैसे का भारी नुकसान किया। विदेश से काला धन वापस नहीं आया किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल का सबसे बड़ा घोटाला राफेल घोटाला है, इसमें बडी धनराशि की हेरा फेरा की गई। नरेन्द्र मोदी का न खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा झूठा साबित हुआ। अच्छे दिन, 15 लाख, 25 हजार पेंशन कब आयेंगे? जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी में अपनी विफलताओं को छिपाने तथा अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए केवल विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे लादने की कार्रवाई कर लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश का मजदूर, नौजवान सड़कों पर है तथा किसान लगातार आत्म हत्या कर रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार अपना एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने एक वर्ष के कार्यकाल की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है।