कोटद्वार-पौड़ी

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सागरपुर दिल्ली से किया गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एसएसपी पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। कोटद्वार पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को सागरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के सभी बैंक खातों को नियमानुसार फ्रीज करने की कार्यवाही की गयी है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि 10 जून 2023 को वादी चन्द्रप्रकाश पुत्र स्व. उदयराम निवासी तड़ियाल चौक, कोटद्वार ने कोतवाली ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पॉलिसी रिन्यूवल के ना पर 1 लाख 46 हजार की साइबर धोखाधड़ी की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली में आईपीसी की धारा 420/504/506 तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिए आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में पेटीएम व अन्य बैंकों की डिटेल व मोबाइल नम्बरों की गहनता से जांच व सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रंजीत रंजन ठाकुर को शनिवार को सागरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि अभियुक्त रंजीत रंजन ठाकुर (उम्र-39 वर्ष) पुत्र रामसागर ठाकुर, निवासी ग्राम व पोस्ट फुलहर, थाना हरलाकी, जिला मधुबनी बिहार, हॉल निवासी- आरजेड-79 मोहन ब्लाक, गली नम्बर-05, थाना-सागरपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली को सागरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, मुख्य आरक्षी लवकेश आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!