पुलिस ने 21 बच्चों का विद्यालय में करवाया दाखिला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवीन सत्र शुरू होते ही पुलिस ने सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाना शुरू कर दिया है। अभियान के तहत पुलिस ने 21 बच्चों का सरकारी विद्यालय में दाखिला करवाया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से बेसहारा व सड़कों पर कूड़ा उठाने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए यूनिट की ओर से प्रति वर्ष विशेष अभियान चलाया जाता है। गुरुवार को टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों घूम रहे बच्चों के अभिभावकों से वार्ता कर उनका स्कूल में दाखिला करवाया। महिला उपनिरीक्षक सुमनलता ने बताया कि भिक्षावृत्ति रोकने के लिए आमजन से भी अपील की गई। कहा कि बच्चों को हमें भिक्षा देने के बजाय उन्हें शिक्षा से जोड़ना चाहिए। एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति ही बेहतर समाज निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं। इस मौके पर महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, अजय कुमार, सतपाल, विद्या मेहता, प्रियंका, सपना आदि मौजूद रहे।