पुलिस ने दिया गढ़वाली में जागरूकता संदेश
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग पुलिस कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर गढ़वाली में संदेश दे रही है ताकि अधिक से अधिक लोग कोरोना जैसी महामारी से बच सके। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर पुलिस ने गढ़वाली में कई स्लोगन तैयार किए हैं जिसे सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों से वह जनता के बीच पेश कर रही है। हां जी तुम कु ह्वेल्या? मि कोरोना वायरस छौं! अच्छा, फिर तुम कनकै फुण्ड जैल्या? तुम मास्क पैरा, भीड़ भाड़ मां न जा, अपणा हाथ बार बार ध्वे ल्या, त मि, फुण्ड चलि जौलू! कोरोना वायरस से बचणा का वास्ता भौत पैलि बटी जारि दिशा निर्देश अर अपील कु पालन करा। जिला रुद्रप्रयाग कि पुलिस प्रशासन तुम्हारा सहयोग मां लग्यी च।