पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया
चमोली। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों सहित सभी पुलिस कर्मियों को मानसून सत्र के मद्देनजर हर वक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा बदरीनाथ हाइवे समेत सभी सड़कों पर संवेदनशील स्थानों पर अधिक सजगता की जरूरत है। बैठक में बीते माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्ष्ट कार्य करने पर उपनिरीक्षक नरेन्द्र कोटियाल को पुलिस मैन अफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्त किया गया।
साथ ही ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्ष्ट कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट (थाना जोशीमठ),उप निरीक्षक जगमोहन (एसडीआरएफ जोशीमठ), एसडीआरएफ अ़उ़नि़ लवकुश मय टीम(चौकी घांघरिया), हेड कांस्टेबल सतीश रावत, कांस्टेबल हरीश कांडपाल, विनोद शाह थाना जोशीमठ, महेश, हर्षित जोशी, नवीन सिंह, अनूप कुमार, एसडीआरएफ जोशीमठ, अशोक (चौकी घांघरिया), होमगार्ड मंजीत रविन्द्र (चौकी घांघरिया), पीआरडी चन्द्रपाल, प्रेमचन्द्र, हरेन्द्र, कुलदीप,पीआरडी प्रमोद (चौकी घांघरिया) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।