उत्तराखंड

डीएम ने ली आपदा के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-15 दिन में तहसील स्तर अधिकारियों की बैठक करें एसडीएम
बागेश्वर। चार्ज लेने के बाद जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहे के निर्देश दिए। साथ ही आपसी समन्वय बनाकर रखने को कहा। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर हर 15 दिन में अधिकारियों की बैठक करें। आपदा होने पर कम समय में राहत पहुंचाने का काम करें। इसमें लापरवाही सहन नहीं होगी। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कहा कि बारिश या भू-स्खलन से सड़क, बिजली, पानी व संचार सेवाओं की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जल्द से जल्द आपूर्ति सूचारू करना सुनिश्चित करें। जिला व तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहें। प्राप्त होने वाली शिकायतों व सूचनाओं को पंजीत करना सुनिश्चित करने के साथ ही त्वरित गति से समाधान भी करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों के लिए खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने आपदा सम्भावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए, साथ ही वर्षाकाल दौरान सम्भावित अवरूद्घ होने वाली सड़कों पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्राप्त पीआरडी, होमगार्ड व एनसीसी प्रशिक्षितों की सूची पुलिस व उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने आपदा से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!