सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौता
नई टिहरी। जौनपुर ब्लक के थत्यूड़-ढाणा मोटरमार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वहीं सड़क के किनारो पर नालियां नहीं होने से बरसाती पानी बीच सड़क पर बहता है, जिससे मोटरमार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थत्यूड़-ढाणा मोटरमार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, आम नागरिक, सीएचसी तथा वन विभाग के रेंज कार्यालय आने वाले लोग सफर करते हैं। मोटरमार्ग पर बने गड्ढे लोगों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। मोटरमार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर, एलिट स्कलर होम स्कूल, राजकीय इंटर कलेज, गुरु राम राय स्कूल जाने वाले बच्चे सफर करते हैं। कई बार सड़क चलने वाली गाड़ियों से कीचड़ और पानी बच्चों की स्कूल ड्रेस के ऊपर पढ़ने से बच्चों को वापस अपने घर जाना पड़ता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार का कहना है कि, बीते अगस्त माह में जौनपुर विकास मंच की ओर से मोटरमार्ग के सुधारीकरण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस संबंध में पूर्व जेष्ठ उपप्रमुख महिपाल सिंह रावत, जगत असवाल ने लोक निर्माण विभाग के ईई लोकेश सारस्वत को ज्ञापन सौंप कर सड़क के सुधारीकरण की मांग की। उधर लोक निर्माण विभाग के ईई का कहना कि, सड़क सुधारीकरण को लेकर शासन को एस्टीमेट भेजा हुआ है, स्वीति मिलने पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा।