पौने पांच घंटे बिजली गुल

Spread the love

 

अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला समेत आधा दर्जन मोहल्लों में रविवार को पौने पांच घंटे बिजली गुल रही। अवकाश के दिन बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग अपने मनपसंद टीवी सिरियल कार्यक्रम नहीं देख सके। दरअसल इन दिनों विभाग की ओर से बिजली लाइनों के करीब से गुजर रहे पेड़ों की टहनियों की कटिंग का काम चल रहा है। रविवार को भी विभाग ने खत्याड़ी सब स्टेशन से निकलने वाले ब्राइटन कार्नर फीडर की लाइन के पास से गुजर रहे पेड़ों के टहनियों की लपिंग की। इस दौरान विभाग की ओर से सुबह 10रू40 बजे से से साढ़े तीन बजे तक शटडाउन लिया गया। शटडाउन के चलते फीडर से जुड़े दुगालखोला, करबला, खत्याड़ी, नरसिंहबाड़ी, सर्किट हाउस क्षेत्र में पौने पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवकाश के दिन लंबे समय सतक बिजली गुल होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, पौने पांच घंटे बाद बिजली बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *