प्रधानों ने बिजली समेत विभिन्न समस्याएं रखी
रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिले के विभिन्न गांवों में आये प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को रोजगार दिलाने समेत कई समस्याओं पर चर्चा की गयी है। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार, केंद्रीय श्रम व रोजगार समिति के सदस्य सुरेश गंगवार समेत विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान उपस्थित थे।बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र में बिजली के पोल नहीं होने, बिजली के तार झूलने की समस्या रखी। इसके अलावा ग्राम सभाओं में नलकूप ठीक नहीं होने, राशन का कोटा समय पर नहीं मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को मकान नहीं मिलने, योजना में नये लोगों के नाम जोड़ने, मनरेगा में आ रही समस्या को लेकर समस्यायें रखी। सबसे अधिक 13 ग्राम सभाओं के प्रधानों ने बिजली की 19 समस्या रखी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द ही सभी प्रधानों की समस्या का निराकरण करने को कहा। इस अवसर पर जवाहर नगर प्रधान संघ रुद्रपुर की अध्यक्ष दीपा कांडपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा यादव, महामंत्री गुलसन सिंधी, मंदीप वर्मा, छत्ररपुर के प्रधान हरीश भट्ट, तीरथपुर निर्मला सिंह, गडरिया बाग गीता देवी, तुर्कागौरी आशा देवी, नारायणपुर दीपक मिश्रा समेत पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सैना, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, जिला उद्यान अधिकारी हरीश तिवारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।