प्रवासियों के रोजगार की कोरी घोषणाएं कर रही राज्य सरकार: एसएस कलेर

Spread the love

संवाददाता, नैनीताल। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की ओर से प्रवासियों को रोजगार दिए जाने की कोरी घोषणाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने में कतई सक्षम नहीं है। ऐसे में बगैर नीति निर्धारण के घोषणाएं करना ठीक नहीं है।कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को बैकों के माध्यम से संचालित करने की बात कही है। यह भी कहा है कि डीएम स्तर पर जिलों में बैंक से समन्वय स्थापित कर योजना लागू करेंगे। कुछ दिन पूर्व सरकार ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था, कि लगभग पांच लाख प्रवासियों की प्रदेश में वापसी संभव है। कलेर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास धन की व्यवस्था नहीं है। योजना बैंकों के सहयोग से ही संचालित की जानी संभव नहीं है। क्योंकि बैंक रिजर्व बैंक की गाइडलाइन का हवाला देते हुए फंडिंग करेंगे। कलेर ने सरकार से उत्तराखंड में प्रवासियों की मदद के लिए कोष की स्थापना करने की मांग की है। जिससे बगैर गारंटर के ब्याज रहित ऋण प्रवासियों को उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि मुख्यमंत्री को किसी भी तरह की घोषणा करने से पहले उस पर होमवर्क करना चाहिए। यहां पहले से ही लाखों बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्हें तो आज तक रोजगार नहीं मिल सका। तो क्या अब प्रवासियों को काम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *