Uncategorized

पर्यटन सचिव ने किया मल्ला महल के पुनर्निर्माण कार्य का मौका मुआयना

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति सचिव दिलीप जावलकर जिला मुख्यालय स्थित मल्ला महल के पुनर्निर्माण कार्य का मौका मुआयना किया। नगर के ऐतहासिक कलक्ट्रेट परिसर को पर्यटन की दृष्टि से नया स्वरूप दिया जा रहा है। इस मौके पर सचिव जावलकर ने पहले चरण के कार्य के लगभग पूरे होने की स्थिति के चलते दूसरे चरण की डीपीआर तैयार कर संबंधित को भेजने के निर्देश दिए। यहां स्थापित जिलाधिकारी सहित कलक्ट्रेट के सभी दफ्तर शीघ्र पांडेखोला में बने नए परिसर में शिफ्ट होने जा रहे हैं।
उन्होंने निर्माणाधीन ओपन एयर थियेटर, रानी महल में चल रहे संग्रहालय के कार्यों, मल्ला महल के अन्य कार्यों की प्रगति देखी। उन्होने कहा कि इस परिसर में म्यूजियम, कुमाउनी कैफे, आर्ट गैलरी, ओपन एयर थियेटर, पर्यटक सूचना केंद्र आदि बनाए जा रहे हैं । इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अल्मोड़ा के इतिहास व युवा पीढ़ी इसके इतिहास के बारे में जानकारी ले सकेंगे। एडीबी के तहत हो रहे इस कार्य में बजट की कमी होने पर राज्य योजना से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। उन्होंने दूसरे चरण की डीपीआर तैयार करने को कहा। सचिव ने शासन स्तर पर इसको लेकर लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होने अभी तक हुए कार्य के लिए जिलाधिकारी के साथ पूरी टीम की सराहना की। इस मौके पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पीपीटी के माध्यम से अभी तक हुए कार्यों व आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।
बैठक में ये रहे मौजूदº सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम बीएल फिरमाल, एसडीएम शिप्रा पाण्डे, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चैहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, सीएओ मनोहर लाल, एपी पुराहित, एसएओ भीम सिंह मेर, आर्किटेक्ट स्वाति राय, जयमित्र बिष्ट, मुक्तिदत्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!