थापाल गांव में रामलीला के 107वें मंचन की तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक की मनियारस्यूं पटटी के थापला गांव की ऐतिहासिक रामलीला के 107वें मंचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामलीला मंचन के लिए मुख्य पात्रों के किरदार निभाने प्रवासी ग्रामीण शहरों से आते है। रावण, हनुमान, सीता, सूर्पनखा, जनक आदि जैसे अभिनय करने वाले मेहमान कलाकार होते हैं। वही संगीत में भी सुप्रसिद्ध नामी संगीतकार विशेष तौर पर बुलाए जाते है।
रामलीला मंचन के मुख्य संयोजक संजय असवाल के अथक प्रयासों, ग्रामीणों व प्रवासियों के सहयोग से रामलीला का मंचन किया जाता हैं। जिसमें मुख्य किरदार निभाने वाले रंगमंच के अनुभवी कलाकार भी रामलीला में शिकरत करते हैं। ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि रामलीला मंचन शुरू कर लिया गया है। वही, पटवालस्यूं पट्टी के ग्राम गिदरास की रामलीला का मंचन भी शुरू हो गया है। रामलीला समिति के निर्देशक एवं सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल ने बताया रामलीला मंचन में बाहरी प्रांतों में रहने वाले प्रवासीगण गांव पहुंच चुके है। एक सप्ताह तक गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहता है।