नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल की तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बिलखेत में प्रस्तावित नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी होने लगी है। पर्यटन विभाग के तत्वावधान पर 25 व 26 दिसंबर आयोजन प्रस्तावित है। नयार घाटी फेस्टिवल को लेकर पौड़ी के सीडीओ आर्य ने रेखीय विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। बीते साल की भांति आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये। साथ ही आयोजन में स्थानीय युवा, स्वयं सेवी, महिला समूह व युवक मंगल दल की भागीदारी कराने के निर्देश भी दिये। सीडीओ ने लोक संस्कृति एवं स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। खेल विभाग के माध्यम से स्थानीय युवाओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई जाएगी। लोनिवि, स्वजल, जिला पंचायत, पेयजल, संस्कृति विभाग, खेल, पूर्ति विभाग आदि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने एडवेंचर फेस्टिवल में विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, रात्रि विश्राम, टेकअप और लेंडिंग स्थल आदि समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिला पर्यटन विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारियों, ऐसोसियशन व अन्य संगठनों से समन्यवय स्थापित करते हुए आयोजन को सफल बनाने को कहा गया। एडवेंचर फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, एंगलिंग सहित अन्य कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या के साथ स्थानीय स्तर पर वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। स्वयं सहायता समूह स्थानीय उत्पाद, व्यंजन आदि का स्वाद का भी आनंद यहां पर्यटक ले सकेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केएस नेगी , जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, पीएम स्वजल दीपक रावत, डीईएसटीओ विरेन्द्र सिंह नेगी, सहायक अभियंता लोनिवि एमएस नेगी, सहित पीसी ध्यानी, भानू प्रताप रावत, नरेन्द्र सिंह भंडारी आदि अफसर मौजूद रहे।