देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 21 फरवरी से होने वाली परीक्षाएं नकल विहीन और परीक्षा से जुड़े सभी दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों,कस्टोडियन और पुलिस को ये निर्देश दिए। उन्होंने उत्तराखंडड परिषदीय परीक्षा , विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और प्रोजेक्ट उत्कर्ष को लेकर सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र निंबूवाला में बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विद्यालयों को आवश्यक सुरक्षा फोर्स भी उपलब्ध करा दी जाएगी। विद्यालयों में आपदा प्रबंधन और क्षमता संवर्धन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे अपना आधा दिन स्कूल में रहते है। ऐसे में विद्यालय परिसर में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हम सबका दायित्व है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देशित कि आपदा प्रबंधन कार्यशाला में आपदा से बचाव के लिए जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,उसे सभी विद्यालयों में बच्चों को सिखाया जाए। ताकि आपदा घटित होने पर बच्चों को इससे बचने के बारे में जानकारी रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी शिक्षकों को आपदा प्रबंधन को लेकर पूरा प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राजेक्ट उत्कर्ष के तहत विद्यालयों को दूसरे चरण में एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए जो भी फंड चाहिए वो जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस इसमें पूरा योगदान देगी और जनपद के किसी एक विद्यालय को गोद लेकर प्राजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्कूल में सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल और जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेमलाल भारती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।