तनाव मुक्त होकर करें परीक्षाओं की तैयारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: छात्रों को बेहतर परीक्षा की तैयारी के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षाएं देने के लिए प्रेरित किया।
सोमवार को वायोटेक विभाग की ओर से महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राचार्य जानकी पंवार ने परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के मन में आने वाली भ्रांतियों को दूर किया। कहा कि छात्रों को बिना तनाव परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। बायोटेक विभाग के प्राध्यापक आशीष चाल्र्स ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पाठ्यक्रम की बेहतर जानकारी ही हमें बेहतर अंक दे सकते हैं। बायोटेक विभाग की प्राध्यापक डॉ. सुनैना शर्मा ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सभी प्रश्न अच्छे से करने एवं कोई प्रश्न न छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अंजलि, जागृति, विमल त्यागी, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।