कोटद्वार-पौड़ी

खेती से जुड़ आर्थिकी मजबूती करें ग्रामीण: डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने ली कृषि अधिकारियों की बैठक
अधिक से अधिक ग्रामीणों को कृषि योजनाओं से जोड़ने के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: ग्रामीणों को खेती से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक ग्रामीणों को खेती से जोड़ने के निर्देश दिए। कहा कि ग्रामीण खेती को अपनाकर अपने परिवार की आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं।
सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग की आतमा(एग्रीकल्चर टैक्नोलौजी मैनेजमेंट ऐजेंसी) तथा कृषकों-काश्तकारों के कल्याण हेतु चलायी जा रही अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी ने कृषि विभाग द्वारा किसानों की आजीविका, महिला समूहों की वित्तीय प्रगति तथा लोेगों को खेती व उसके सहायता कार्यो में स्वरोजगार प्रदान करने से संबंधित आतमा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, फॉर्म मशीनरी बैंक, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक कृषि विकास कार्यक्रम, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधी, आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक प्रजेन्टेशन देते हुए विभिन्न योजनओं के प्राप्त किये गये वित्तीय व भौतिक लक्ष्यों, लाभाविंत किये गये किसान व महिला समूहों तथा जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, उत्पादन वृद्वि, जैविक कृषि, कृषि सहायक रोजगार प्रोत्साहन देकर किसानों की और महिला समूहों की आजिविका में की गयी वृद्वि विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभाविंत करने हेतु जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे किसान समय पर योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर शुरूआती में 500से 1000 मुर्गी बाड़ा स्थापित करें। उन्होंने किसानों को कहा कि जिनकी जमीन अधिक मात्रा में है वह अपना प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को प्रस्तुत करें। जिससे वहां समय पर मुर्गी बाड़ा बनाया जा सकेगा। उन्होेंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जो किसान बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें अन्य राज्यों का भ्रमण करायें, जहां कृषि के क्षेत्र में अच्छे कार्य हो रहे हैं। जिससे यहां का किसान उस जगह पर जाकर अन्य गतिविधि का प्रशिक्षण भी ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित किसानों को कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें तथा स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा दें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में किसानों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करें तथा उन्हें जो सहायता विभाग द्वारा दी जानी है तत्तकाल उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने किसानों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दें। इस दौरान प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने स्वरोजगार की जानकारी तथा अपनी समस्याएं रखी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पीडी संजीव कुमार रॉय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश नित्वाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, नाबार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह, किसान बचीराम ढौंढियाल, महेंद्र सिंह, संगीता देवी, उषा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!