सेटेलाइट फोन से जानकारी देगें पीठासीन अधिकारी
उत्तरकाशी : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी संचार विहीन मतदान स्थलों के लिए 38 जीपीएस सेटेलाइट फोन सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पीठासीन अधिकारियों को दिए गए हैं। जिनका प्रयोग सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में करेंगे। बताया कि सभी अधिकारियों को सेटेलाइट फोन के संचालन की जानकारी पहले दी गई है। (एजेंसी)