मुनस्यारी बीडीसी बैठक में उठा समस्याओं का अंबार
पिथौरागढ़। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बैठक हुई। क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए पंचायत सदस्यों की अधिकारियों से तीखी बहस हुई। सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए सीडीओ अनुराधा पाल के सम्मुख मामले को प्रमुखता से रखा। विधायक धामी ने बैठक में कई अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार को ब्लक सभागार में विधायक हरीश धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर सीडीओ अनुराधा पाल मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लक प्रमुख भावना देवी ने की। बैठक में सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे जरूरी मुद्दे ही छाए रहे। अधिकतर सदस्यों ने कहा कि आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र बृजवाल ने सरकारी तंत्र पर तंज कसते हुये कहा कि कोरोना काल में विधानसभा व लोक सभा की बैठक आयोजित हो सकती है, लेकिन सीमांत क्षेत्र में पंचायत गठन के तीन साल बाद आयोजित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीडीसी सदस्य योगेश भाकुनी ने कहा प्राथमिक विद्यालय दराती के छात्र-छात्राएं छह माह से पानी के संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कई बार इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। विधायक ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से सदस्यों की समस्याओं की प्रमुखता से समाधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गैरहाजिर रहे अधिकारियों का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। सीडीओ पाल ने सभी अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। यहां एसडीएम भगत सिंह फोनिया, बीडीओ दुर्गा राम, जगत मर्तोलिया, हेम चंद्र कश्यप, अवधेष, मुहम्मद खालिद, लवराज पांगती सहित कई लोग मौजूद रहे।