सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की याद में कार्यक्रम 12 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सर्वोदय मंडल व मान सिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट कण्वनगरी कोटद्वार की एक संयुक्त बैठक हलदुखाता में हुई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की याद में आगामी 12 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत ने की। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की स्मृति में12 जून को हल्दूखाता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सर्वोदय सेवक बलवन्त सिंह भारती को सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत स्मृति सम्मान-2022 से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विनय किशोर रावत, मंजू रावत, नेत्र सिंह रावत, बिमला रावत, डॉ. गीता रावत शाह, दीपक कुकरेती, शूरबीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।