मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ई एल सी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन
रूद्रप्रयाग। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता हेतु माध्यमिक विद्यालयों के ई एल सी (मतदाता साक्षरता क्लब) द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा स्वीप के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । विद्यालयों में गठित ई एल सी के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ ली एवं अपने विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में समाज को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। छात्रों ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया कि जिन व्यक्तियों की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और यदि उन्होंने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है तो उन्हें वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई । इस हेतु विद्यालयों में पोस्टर कर्नर मानव श्रृंखला एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को जागरूक करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
विगत दिनों जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नामावली को शुद्घ करने पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि जिले में 18वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के वोटर कार्ड आवश्यक रूप से बनवाये जांय। उन्होंने स्वीप टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए जिले में व्यापक माहौल निर्माण करते हुए समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाय। स्वीप नोडल अधिकारी ध्मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग नरेश कुमार एवं स्वीप समन्वय ध्मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग विनोद प्रसाद सिमल्टी ने स्वीप टीम को जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित ई एल सी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के सुझाव दिये। स्वीप टीम द्वारा ई एल सी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदाता सूची शुद्घ करने और मतदान के लिए जागरूक करने के विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें मतदाता शपथ, पोस्टर निर्माण, मानव श्रृंखला आदि गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं जिससे आगामी लोकसभा निर्वाचन
में जनमानस मतदान करने हेतु प्रोत्साहित हो और जिले के मतदान प्रतिशत में अधिक से अधिक वृद्घि लाई जा सके।