प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए
राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संघ के पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है, प्रभारी प्रधानाचार्य शिक्षण कार्य के अतिरिक्त विद्यालय से संबंधित सभी कार्यों का दायित्व का निर्माण कर रहे हैं, जिससे शैक्षणिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, इसलिए प्रधानाध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर जितना जल्दी हो सके पदोन्नति से भरे जाए, अन्य पारदर्शी स्थानांतरण अधिनियम, व्यायाम शिक्षकों के लिए प्रवक्ता पद सृजित, मंडल परिवर्तन पर शिक्षकों की वरिष्ठ प्रभावित न हो, चयन वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि, एलटी में 22 वर्षों की सेवा के उपरांत प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने, कनिष्ठ वरिष्ठ शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने की मांग की। इस अवसर पर डा. पद्ममेश बुडाकोटी, धीरेंद्र सिंह रावत, डबल सिंह रावत, संजय रावत, बिजेंदर तोमर, राजेंद्र भंडारी, रमाकांत कुकरेती, सुनील रावत, जयकृत नेगी, पूर्ण चंद धूलिया, गजेंद्र रावत, विनोद पंत, कुलदीप मैंदोला, संजय शर्मा, दलवीर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, मनमोहन रौतेला, सरिता रौतेला, अंजना, संतोषी, बबीता, बबीता ध्यानी आदि उपस्थित थे।