एनएसयूआई करेगी पीएम मोदी की रैली का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी की चार दिसंबर की रैली का एनएसयूआई विरोध करेगी। कोंग्रेस भवन में संगठन के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार और सस्ती शिक्षा के सपने दिखाये हैं उससे छात्र एवं युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।संगठन नई शिक्षा नीति, शिक्षा व सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटले एवं लेट ज्वाईनिंग ,प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट न देने, बढ़ती बेरोजगारी और फेलोशिप फार स्कालरशिप में हो रही कटौती का भी विरोध कर रही है। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष अभिषेक डोबरियाल, नमन शर्मा, वैभव पाठक, हरजोतसिंह, रोबिन चौहान और हेमन्त नेगी आदि उपस्थित थे।