चम्पावत। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिलाओं को चिकित्सकीय, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। यहां हुई बैठक में अधिकारियों को उन्होंने ये निर्देश दिए। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य सूचना आयोग अध्यक्ष ने बैठक में अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने को कहा है। विभागों में महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायत की तत्काल निष्पक्ष जांच कराने को कहा। आयोग की अध्यक्ष ने पीड़िता की समस्या को गंभीरता से सुनने के निर्देश दिए। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने जिले में महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में ब्लक प्रमुख विनीता फर्त्याल, सीएमओ ड़केके अग्रवाल, सीईओ आरसी पुरोहित, डीपीओ राजेंद्र सिंह बिष्ट समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।