पंजाबी समाज को नजर अंदाज करने का आरोप
काशीपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक में प्रदेश में सब का साथ सब का विश्वास का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाबी समाज को नजर अंदाज किया जा रहा है। गुरुवार को रामनगर रोड स्थित एक स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाबी देशप्रेम, सद्भावनाओं, भाईचारे व जिंदादिली से भरपूर संस्कृति है। आज इस समाज को नजरअंदाज किया जा रहा है और समाज राजनीति की भेंट चढ़ गया। इससे उत्तराखंड प्रदेश का भाईचारा प्रभावित हो रहा है व समाज में पीड़ा है। बैठक में पंजाबी महासभा जिलाध्यक्ष प्रवीण सेठी, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश बजाज, प्रदेश संरक्षक जसपाल सिंह चड्डा, जिला महामंत्री चेतन अरोरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सिंह सेठी, जिला युवा अध्यक्ष जसपाल सिंह जस्सी, मनीष सपरा आदि मौजूद रहे।