पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चो ने अक्टूबर 2005 से नयी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र्र ंसह रावत को ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के मण्डलीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अक्टूबर 2005 से राजकीय सेवा में नियुक्ति होने वाले अधिकारियों/कर्मचारी, शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू की गयी है जो कि काफी पीड़ा दायक है, जबकि पुरानी जीपीएफ पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए लाभदायक व सुलझी योजना थी। पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में मोर्चा पूरे भ्भरत वर्ष में आन्दोलनरत है। राजकीय कर्मचारियों की भावनाओं व उनके बुढ़ापे को सुरक्षात्मक कवच के रूप में जीपीएफ युक्त पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना आवश्यक है। सीताराम पोखरियाल प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चो ने कहा कियदि सरकार हमारी इस न्यायोचित मांग को नहीं मानती है तो मोर्चा से सम्बन्धित 60 लाख कर्मचारी बहुत जल्द राष्ट्रीय व्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगें। इस अवसर पर हेमन्त पैन्यूली, जसपाल रावत, दिलवर सिंह रावत, प्रदीप जुयाल, निर्मला थापा महिला उपाध्यक्ष, कमलेश मिश्रा कोषाध्यक्ष, सौरव नौटियाल, आशीष उनियाल, मेहरवान सिंह भंडारी, भवान सिंह नेगी, मनमोहनसिंह चौहान, नरेन्द्र बिष्ट, रेवतीनंदन डंगवाल, संजय नेगी, कुलदीप रावत, दीपककांत गैरोला, विक्रर्म ंसह राणा, विनोद रावत, वीरेन्द्रसिह रावत, राजपाल् सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।