Uncategorized

स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज कर्मी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। जिला अस्पताल के सभागार में बैठक की। इसमें आंदोलन को लेकर रणनीति तय की गई। आज यानी शुक्रवार से उपवास में रख काम करने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि पिछली दो वार्ताओं में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति की मांग को लेकर लेब सहायक डार्करूप, सहायक ओटी, सहायक ड्रेसर के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति पर सहमति बनी थी, लेकिन बाद में शासन की ओर से प्रस्ताव में आपत्ति लगाकर फैसला वापस कर दिया गया, जबकि कर्मचारी कोरोना काल में पूरे मनोयोग से काम में जुटे हैं। वहीं बीते कई दिनों से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों आक्रोशित है। कर्मचारियों ने अन्य विभागों की तरह लंबे समय से ड्यूटी दे रहे कार्मिकों को तकनीशियन घोषित करने, महामारी में किए गए कार्यों के फलस्वरूप प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें तकनीशियन घोषित करते हुए 4200 ग्रेड पे देने की मांग की। एक स्वर में मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। वहीं आज यानी शुक्रवार से उपवास में रहकर काम करने की भी चेतावनी कर्मचारियों ने दी। यहां जिला अध्यक्ष पूरन सिंह सतवाल, जिला मंत्री त्रिलोक सिंह फर्त्याल, सुंदर सिंह जीना, जगदीश चंद्र कांडपाल, प्रेम सिंह, राधा देवी, कृष्णा देवी, जोगेंद्र प्रसाद, कैलाश पांडे, तेज सिंह, दिनेश पूरी समेत दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!