क्वार्टरफाइनल में टूटी बोपन्ना और शापोवालोव की चुनौती
रोम। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव को शुक्रवार को कड़े संघर्ष में क्वार्टरफाइनल में हारकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।
बोपन्ना और शापोवालोव की गैर वरीय जोड़ी को फ्रांसीसी जोड़ी जेरेमी चार्डी और फेब्रिस मार्टिन ने एक घंटे 32 मिनट में 4-6, 7-5, 10-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय और कनाडाई जोड़ी ने पिछले राउंड में शीर्ष वरीयता शीर्ष वरीयता प्राप्त कोलंबिया की जोड़ी जुआन सेबेस्टियन कबाल और रॉबर्ट फराह को 6-3, 3-6, 10-5 से हराया था लेकिन अंतिम आठ में वे अपनी चुनौती गंवा बैठे। बोपन्ना और शापोवालोव पिछले सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे और इटालियन ओपन में भी उनका सफर क्वार्टरफाइनल में ही थम गया। भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी की जोड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया लेकिन दूसरा सेट 5-7 से गंवा बैठे। सुपर टाई ब्रेक में बोपन्ना और शापोवालोव को 7-10 से हार का सामना करना पड़ा।