रेडियोलजिस्ट का टनकपुर से स्थानांतरण न हो
चम्पावत। टनकपुर उपजिला अस्पताल में तैनात रेडियोलजिस्ट डघ् एलएम रखोलिया को अन्य जगह स्थानांतरण न किए जाने की मांग उठी है। इस संबंध में सभासदों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। सभासद योगेश पांडेय के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए सभासदों ने कहा कि टनकपुर उप जिला अस्पताल में सालों बाद रेडियोलजिस्ट की तैनाती हुई। लेकिन बीते दिन से उन्हें इधर से अन्य जगह भेजने की सुगबुगाहट हो रही है। कहा कि ड़ रखोलिया के होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने रेडियोलजिस्ट के स्थानांतरण करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां सभासद कपिल उप्रेती, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, हसीब अहमद, सविता बिष्ट रहे।