राफेल की जल्द तैनाती पर होगी चर्चा
नई दिल्ली ,एजेंसी। चीन के साथ तनातनी के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति और इस महीने आ रहे राफेल लड़ाकू विमानों की तैनाती को लेकर वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया के नेतृत्व में वायुसेना के शीर्ष कमांडरों की कन्फ्रेंस होने जा रही है। वायुसेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, इस हफ्ते 22 जुलाई से टप कमांडर्स की दो दिवसीय कन्फ्रेंस होगी, जिसमें सुरक्षा मुद्दों को लेकर कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।सूत्रों ने बताया कि एयर चीफ मार्शल भदौरिया के नेतृत्व में कन्फ्रेंस के दौरान सभी सात कमांडर इन चीफ मौजूद रहेंगे। इस दौरान चर्चा का एक मुख्य एजेंडा रहेगा़.़ चीन के साथ लगती सीमा पर स्थिति और पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सीमाओं के अग्रिम ठिकानों पर जवानों की हुई तैनाती। वायु सेना ने अपने बेड़े में आधुनिक लड़ाकू विमान, जैसे- मिराज 2000, सुखोई-30, और मिग-29 को अग्रिम ठिकानों पर तैनात किया है जहां से वे दिन और रात दोनों समय अपरेशन कर रहे हैं।इसके साथ ही, चीन से लगती सीमा पर वायुसेना ने अपने अपाचे लड़ाकू हेलीकप्टर को भी लगा रखा है जो पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में रात के वक्त भी उड़ान भर रहे हैं।
फ्रांस से इस महीने के आखिर तक अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमानों की डिलीवरी होगी, जिसकी फौरन तैनाती और उसे अपरेशन स्तर पर लाने के बारे में भी चर्चा की जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि राफेल अत्याधुनिक हथियारों से लैस है और इसके एयरफोर्स में शामिल होने के बाद पड़ोसी देशों की तुलना में भारतीय वायुसेना को बढ़त मिलेगी।