उत्तराखंड

तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक शुरू हुई राफ्टिंग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। तिलोथ पुल से जोशियाड़ा तक आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। जहां माउंटेनियरिंग के साथ ही पर्यटक रिवर राफ्टिंग, क्याकिंग,वर्ल्ड वाचिंग, पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। कहा कि उत्तरकाशी पर्यटन का हब बने इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ताकि स्थानीय युवाओं के पर्यटन के क्षेत्र में स्वररोजगार के संसाधन मुहैया हो सके। मंगलवार को पर्यटन विभाग उत्तरकाशी की ओर से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तिलोथ पुल से जोशियाड़ा झील तक पांच दिवसीय निशुल्क रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अलीखान ने किया। विधायक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्थानीय 20 युवक एवं युवतियों के साथ तिलोथ से जोशियाड़ा झील तक राफ्टिंग की और राफ्टिंग का लुफ्त उठाया। विधायक ने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उत्तरकाशी में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए भागीरथी नदी में स्थानीय युवक एवं युवतियों को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें स्थानीय युवा बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होने सभी बधाई दी और कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण लेने को कहा।
साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहमद अली खान ने बताया कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जनपद भर के 20 युवक व युवतियां प्रतिभाग कर रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अबतक विभाग वर्ल्ड वाचिंग, साईकिंलिंग आदि का प्रशिक्षण दे चुका है। इस मौके पर प्रशिक्षक विक्रम सिंह, संदीप सिंह, कमल हसन अली,रोहित आर्य, मिथलेश नौटियाल, दिनेश भट्ट, प्रवेंदर रावत, भाजयुमो के कन्हैया रमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!