रेलवे ने किया अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित
चम्पावत। टनकपुर में रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। एसडीएम के अनुरोध के बाद रेलवे ने बुलडोजर नहीं चलाया। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर रेलवे ने कुछ दिन पूर्व नोटिस जारी किए थे। रेलवे स्थानीय प्रशासन से विचार विमर्श के बाद ही अतिक्रमण हटाएगा। बीते तीन फरवरी को रेलवे प्रशासन ने रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बने कच्चे और पक्के मकानों में नोटिस चस्पा किया था। नोटिस में छह फरवरी तक रेलवे की भूमि से इन मकानों को खाली किए जाने को कहा गया था। जिस पर संयुक्त संघर्ष समिति ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने का अनुरोध किया था। मंगलवार को एसडीएम सुंदर सिंह के अनुरोध पर रेलवे ने अग्रिम आदेश तक कच्चे और पक्के मकानों में बुलडोजर नहीं चलाने का निर्णय लिया। इधर अतिक्रमण की सूचना पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने रेलवे स्टेशन जाकर मौका मुआयना किया।