राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता 12 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्या ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निबन्ध न्यूनतम 3 हजार एवं अधिकतम 5 हजार शब्दों में लिखा होना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1 लाख, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार और तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 12 जनवरी को प्रात: 10 बजे महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो। साथ ही परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद लेकर आये।