भू-कानून व मूल निवास के लिए आज निकलेगी रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश में भू-कानून व मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर शहर में रविवार को रैली निकाली जाएगी। उत्तराखंड क्रांति दल व अन्य संगठनों ने अधिक से अधिक लोगों से इस रैली में शामिल होने की मांग की। कहा कि प्रदेश के बेहतर विकास के लिए जनता को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से तड़ियाल चौक स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। यूकेडी संरक्षक, मार्गदर्शक बोर्ड अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के मूल निवासी और पहाड़ वासियों के अस्तित्व ,संस्कृति, पहचान, परंपरा, रोजगार और विकास की लड़ाई लड़ रहा है। कहा कि संघर्ष समिति को इसी आधार पर समर्थन दिया जा रहा है कि वह यूकेडी के मौलिक एजेंडा के इस हिस्से को लेकर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि रविवार को दस बजे यूकेडी कार्यकर्ता और सहयोगी तड़ियाल चौक में एकत्रित होंगें और उसके बाद देवी मंदिर में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद रैली मालवीय उद्यान कोटद्वार की ओर बढ़ेगी। महारैली को सफल बनाने के उद्देश्य से जन जागरण में सम्मिलित होने वालों में जग दीपक सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत ,सत्य प्रकाश भारद्वाज, हरिश्चंद्र द्विवेदी, वीपी भट्ट, पुष्कर सिंह रावत, मुकेश बड़थ्वाल, सत्यपाल नेगी, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, विवेक असवाल, संजय सिंह, शुभम गौड़, मनजीत चौहान आदि थे।