रानीखेत से कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा, सल्ट के रणजीत रावत ने भरा पर्चा
अल्मोड़ा। तहसील मुख्यालय में विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शुक्रवार को रानीखेत से कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता व निवर्तमान विधायक करन माहरा तथा सल्ट से कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह रावत ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों प्रत्याशी तय मुहूर्त में परगना न्यायालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष नाम निर्देश पत्र दाखिल किए। रानीखेत सीट से आप के उम्मीदवार नंदन सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया।
रानीखेत से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक करन माहरा शुक्रवार को मुहूर्त के अनुरूप ककरी साढ़े 11 बजे नामांकन कराने पहुंचे और रिटर्निंग अफिसर जय किशन के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जबकि सल्ट से कांग्रेस उम्मीदवार, वरिष्ठ नेता रणजीत रावत दो बजे बाद नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी शिप्रा पांडे के समक्ष पर्चा दाखिल किया। नामांकन कराने के बाद सीमित संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने करन माहरा और रणजीत रावत का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। दोनों के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्या, ब्लक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख रचना रावत, एडवोकेट हिमांशु बिष्ट, उमेश भट्ट, अजय बबली, पुष्कर त्रिपाठी सहित आम आदर्मी पार्टी के शेखर चंद्र, अतुल जोशी सहित तामम कार्यकर्ता मौजूद रहे।